देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 131 नए मरीज

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 131 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि इस अवधि में 131 मरीज स्वस्थ हुए।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 1,940 हैं। देश में अबतक 4,41,49,111 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में 1.59 लाख नमूनों की जांच की गई। अबतक कुल 91.41 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

देश का मौजूदा रिकवरी रेट 98.81 है और दैनिक संक्रमण की दर 0.8 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 2,07,067 खुराक दी गई। इसके साथ देश में अबतक कुल 220.24 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है।

admin: