देवघर। मंगलवार से शुरू हो रहे श्रावणी मेला (Shravani Mela) को लेकर बाबानगरी (Babanagari) में 15 नो एंट्री जाेन (no entry gate) घोषित किए गए हैं। नो-एंट्री जोन में ऑटो व टोटो (E-Rikshaw) को भी चलने अनुमति नहीं है। नो-एंट्री जोन में जिला प्रशासन द्वारा निर्गत पास वाले वाहन ही चल सकेंगे। वहीं, बिना पास वाली गाड़ियों में इमरजेंसी सेवा (emergency service) वाले वाहन जैसे अग्निशमन(Fire Fighting), तेल टैंकर, पानी टैंकर, एंबुलेंस (Ambulances) व पीसीआर आदि के चलने की अनुमति रहेगी। साथ ही, चिह्नित स्थलों के अलावे अन्यत्र पार्किंग करने वाली गाड़ियों से फाइन भी वसूला जायेगा। इसके अलावे श्रद्धालुओं की गाड़ियों के लिए चार वाहन पड़ाव बनाये गये हैं।
वहीँ देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri) ने बताया कि श्रावणी मेले (Shravani Fair) के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार असुविधा न हो इसके मद्देनजर शहर में 15 नो एंट्री जोन (no entry gate) चिह्नित घोषित किया गया है। श्रद्धालुओं के बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध रहेगा। सभी गाड़ियों के लिए झरना चौक, मंदिर मोड़ से शहीद आश्रम रोड (Shaheed Ashram Road) तक जाने के लिए वन-वे होगा। इस वन-वे का प्रयोग बसें नहीं करेंगी। बैजनाथपुर मोड़ की तरफ से आने वाली स्कूल बस, शव वाहन, एंबुलेंस, बाईक, रिक्शा, ठेला, सरकारी वाहनों को छोड़कर सभी गाड़ियां शहीद आश्रम से बायें मुड़कर कुंडा होते हुए आगे जायेगी। दुमका से देवघर आने वाली बस हिंडोलावरन से तपोवन होते हुए चरकीपहाड़ी से कुंडा मोड़ व बस स्टैंड जायेगी। गोड्डा से देवघर आने वाली बसें चौपा मोड़ से बायें मुड़कर हिंडोलावरन, चरकीपहाड़ी, कुंडा मोड़ होते हुए बस स्टैंड जायेंगीं। देवघर बस स्टैंड से खुलने वाली बसें गोड्डा-दुमका जाने के लिए कुंडा शहीद आश्रम रोड, बैजनाथपुर होते हुए जायेंगीं। गिरिडीह और जसीडीह जाने वाली बसें पुराना कुंडा थाना मोड़, कोरियासा बाइपास, परमेश्वर चौक होकर जायेंगी।गिरिडीह (Giridih) व जसीडीह द्वारा देवघर जाने वाली बसें रोहिणी मोड़, रोहिणी, परमेश्वर चौक, कोरियासा बाइपास, सारवां मोड़ होते हुए बस स्टैंड तक जायेंगीं।
जसीडीह-देवघर रूट की ऑटो रिक्शा थाना मोड़ से अंदर जाकर नेताजी रोड साइबर थाना के आगे जायेंगी। साइबर थाना के आगे एलआइसी ऑफिस तक सड़क के किनारे बायीं ओर पार्क होगी व एलआइसी मोड़ से निकलकर जसीडीह तक जायेगी। मोहनपुर-देवघर रोड की ऑटो व मैक्सी अपने निर्धारित स्टैंड पानी टंकी के समीप व ट्रेकर स्टैंड से खुलकर मंदिर मोड़ होते मोहनपुर जाएगी। मोहनपुर से आने के क्रम में शहीद आश्रम मोड़ होते कुंडा होते हुए स्टैंड जायेगी। सारवां-देवघर रूट के ऑटो रिक्शा की पार्किंग सर्राफ स्कूल के दोनों तरफ होंगी, जो कुंडा होते हुए चलेंगी। जसीडीह से सभी ऑटो रिक्शा नये चिह्नित स्थल पर पार्क होगी।
मालवाहक सभी ट्रक अपने-अपने नो-एंट्री प्वाइंट से रात 10:30 बजे के बाद शहर में प्रवेश करेगी। माल खाली कर उक्त सभी ट्रक सुबह सात बजे के पहले शहर से बाहर चले जायेंगे। ट्रेन रैक के ट्रक टावाघाट से बायें देवपुरा, रिखिया रोड, मोहनपुर, चौपा मोड़ होते हुए रात 10:30 बजे से सुबह सात बजे तक चलेंगे।
स्थानीय बसों के लिए जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किया जायेगा, ताकि स्थानीय बसों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो। देवघर से दुमका-बासुकीनाथ जाने के रास्ते मंदिर मोड़ के समीप किसी भी प्रकार के वाहनों का पड़ाव पूर्णत: वर्जित रहेगा। हरिहरबाड़ी में कोई गाड़ी नहीं लगे, यह यातायात प्रभारी सुनिश्चित करेंगे। क्लब ग्राउंड में ऑटो रिक्शा का पड़ाव कराया जायेगा। इसके लिए वहां पुलिस की ड्यूटी रहेगी।