सूरजकुंड मेला में न्यू इंडिया थिएटर में वायरल गर्ल काजल का होगा आगमन

सूरजकुंड मेला में न्यू इंडिया थिएटर में वायरल गर्ल काजल का होगा आगमन

Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल सूरजकुंड धाम में मकर संक्रांति पर लगने वाले 15 दिवसीय मेला में न्यू इंडिया थिएटर का आगमन हो चुका है। बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से न्यू इंडिया थिएटर सूरजकुंड मेला में आकर अपना कला का प्रदर्शन करते आ रही है। इसी क्रम में थिएटर के एनाउंसर राजू कुमार ने बताया कि इस वर्ष 51 महिला कलाकार के द्वारा जो महाराष्ट्र, मुंबई,कोलकाता, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, आदि स्थानों से चलकर आई है।

सूरजकुंड मेला में न्यू इंडिया थिएटर में वायरल गर्ल काजल का होगा आगमन

वह अपना कला का प्रदर्शन करेंगीं। वहीं वायरल गर्ल काजल कुमारी का भी इस बार मेला में आगमन हो रहा है। हम लोग पिछले एक 1 माह से सोनपुर के मेला में अपना कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। जिसके बाद हम लोग यहां सूर्यकुंड मेला में आए हुए हैं। यहां दिन में 1:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रोग्राम 14 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगा इसके पश्चात रात में 8:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक प्रोग्राम चलेगा है। राजू कुमार ने बताया कि यहां के मेला कमेटी और यहां के प्रशासन से काफी सहयोग मिल रहा है।

admin: