मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुलढ़ाणा जिले के सिंदखेड राजा इलाके में समृद्धि हाइवे (Samruddhi Highway) पर विदर्भ ट्रेवल्स (Vidarbha Travels) की बस (MH29 BE-1819) में आधीरात करीब 1ः30 बजे आग लग गई। इससे बस में सवार 25 लोगों की मौत हो गई । मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। आठ यात्री बुरी तरह झुलस गए हैं। सभी का इलाज बुलढ़ाणा जिला अस्पताल में हो रहा है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के आश्रित को पांच लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झुलसे सभी लोगों का इलाज सरकारी खर्च से किया जाएगा। शिंदे ने वाहनचालकों से समृद्धि हाइवे पर संभल कर चलने की अपील की है।
वहीँ जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कड़ासेन (Superintendent of Police Sunil Kadasen) ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बस की डीजल की टंकी फट गई। दुर्घटनाग्रस्त बस में घर्षण की वजह से हुए स्पार्क से आग लग गई । हादसे की जांच कराई जाएगी। पहली प्राथमिकता डीएनए (DNA) परीक्षण से शवों की पहचान कर उन्हें रिश्तेदारों को सौंपना है।
पुलिस के अनुसार बस नागपुर से पुणे जा रही थी। रात 1ः30 बजे बस का अगला टायर अचानक निकल गया और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दौरान बस में आग लग गई । बस में आग लगने के बाद आठ यात्री बस का शीशा तोड़कर बाहर किसी तरह निकल पाए। मगर वह भी झुलस गए।