3,400 मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार

Dhanbad। धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सिंदरी में बूथ संख्या 398, 399 और 400 के करीब 3,400 मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया। शनिवार सुबह से पीठासीन पदाधिकारी और अन्य मतदानकर्मी बूथ में मतदाताओं के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई मतदाता मतदान करने के लिए नहीं पहुंचा। मतदान केंद्र से थोड़ी दूरी पर ग्रामीण खड़े रहे, लेकिन मतदान नहीं किया।

वोट बहिष्कार की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। बीडीओ और डीएसपी सिंदरी बस्ती में पहुंचे। लोगों को समझाने और वोट करने के लिए मनाने की कोशिश चल रही है। इस बीच, 398 नंबर बूथ घर नागेश्वर प्रसाद सिंह ने चोरी-छिपे जाकर अपना वोट डाल लिया। उधर, ग्रामीण वोट करने की बजाय इलाके में पौधरोपण कर रहे हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक प्रशासन लोगों को समझाने में जुटा है।

admin: