मोतिहारी। जिले के मेहसी थाना क्षेत्र में एक अर्धनिर्मित पुल के पास जेसीबी से जमीन की खुदाई कर अंदर रखे 43 कार्टन अंग्रेजी शराब की खेप को पुलिस ने बरामद किया है।हालांकि पुलिस की पहुंचने की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गए।
दरअसल मेहसी थाना पुलिस को सूचना मिली थी,कि बूढी गंडक नदी के किनारे अवस्थित सेमरा गांव के समीप बन रहे एक पुल के पास शराब छुपा कर रखा गया है।जिसके बाद पुलिस ने उक्त कारवाई की है।
मेहसी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गई है।लेकिन पुलिस के आने की सूचना पर तस्कर भागने में कामयाब रहे,लेकिन शराब कारोबारियो की पहचान कर ली गई है।जिसके उपर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।पुलिस इस कारवाई के बाद तस्करों में हड़कम्प मचा हुआ है।