पारस हॉस्पिटल पेट के कैंसर से पीड़ित 51 वर्षीय महिला का हुआ सफल इलाज

पारस हॉस्पिटल पेट के कैंसर से पीड़ित 51 वर्षीय महिला का हुआ सफल इलाज

Ranchi : पारस हॉस्पिटल धुर्वा में पेट के कैंसर से पीड़ित 51 वर्षीय महिला का सफल इलाज किया गया है। पेट में कैंसर के कारण भोजन वाले रास्ते में रुकावट आ गई थी, इस कारण खाने और पीने में भी परेशानी हो रही थी। इसकी वजह से कैंसर की दवाइयों को भी देने में भी दिक्कत आ रही थी। वो महिला मरीज ऑपरेशन के लिए भी फिट नहीं थी। पारस हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के निदेशक बिग्रेडियर डॉ आलोक चंद्रा ने इस मरीज को नयी तकनीक से इलाज किया। इंडोस्कोपी के माध्यम से पेट में रूकावट वाले स्थान के उपर एक मेटल स्टेंट डालकर मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया। 20 मिनट के अंदर मरीज के पेट के भीतर जो रूकावट थी, इसे खोल दिया गया। अब मरीज बड़े ही आराम से मुंह से खाना खा सकती है और कैंसर का इलाज भी आगे आसानी से करवा सकती है।

बिग्रेडियर डॉ आलोक चंद्रा ने कहा कि पारस हॉस्पिटल धुर्वा में पहली बार में इस तरह का ऑपरेशन इंडोस्कोप से किया गया है। इस तकनीक के इस्तेमाल से कैंसर के मरीजों को अच्छे से इलाज करवाने में मदद मिलेगी। मरीज अच्छे तरीके से खाना खा कर अपना जीवन बिता सकती है।

पारस हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने कहा कि पारस हॉस्पिटल धुर्वा में मरीज के इलाज की विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध है। यहां केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इस हॉस्पिटल में झारखंड समेत अन्य प्रदेशों के मरीज इलाज करवा रहे हैं।

admin: