हादसा : स्कॉर्पियो-हाईबा की बीच टक्कर में 6 लोगों की मौत

Nawada। पटना जिले के बाढ़ मुंडन कराने स्कार्पियो से जा रहे नवादा जिले के हमीदपुर बारा निवासी की हाइवा से टक्कर में लोगों की मौत हो गई।

नवादा के नरहट से मंगलवार को सुबह 3:00 बजे अहले सुबह रामचंद्र यादव अपने परिवार के साथ अपने परिवार के साथ स्कारपियो गाड़ी से बाढ़ उमानाथ मंदिर में मुंडन करवाने परिवार के साथ निकले थे।

इसे भी पढ़ें : देश के 19 राज्यों में चार दिन तक भारी बारिश होने का अलर्ट

सब लोग हसी खुशी से जा रहे थे कि बाढ़ बख्तियारपुर फोरलेन समीप स्कारपियो ड्राइवर जो 100 किलोमिटर प्रति घंटे की स्पीड से गाड़ी चला रहा था ।अचानक स्कारपियो ड्राइवर को नींद लग गई। गाड़ी संतुलन खोकर खड़ी हाईवा से टकरा गई। जिससे स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए।

इसे भी पढ़ें : आतंकवादियों से मुठभेड़ में सैन्य अधिकारी समेत चार जवान बलिदान

एक घायल ने परिजनों को बताया कि स्कॉर्पियो ड्राइवर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गाड़ी चला रहा था। स्कॉर्पियो में 11 लोग सवार थे । घटना का कारण ड्राइवर का नींद लगने के कारण से यह घटना घटी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सबको पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा है।

इसे भी पढ़ें : खुशखबरी : IIT दिल्ली के छात्र का कमाल, खोज निकाला Brain Cancer का इलाज

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम का माहौल है परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।

admin: