Ranchi: केनरा बैंक अंचल कार्यालय रांची में 26 जनवरी, 2024 को 75वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। वाईडी शर्मा, उप महाप्रबंधक ने ध्वजारोहण किया। केनरा बैंक के सुरक्षाकर्मियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। वाईडी शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजादी मिलने के पश्चात बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में भारत के संविधान का निर्माण हुआ।
संविधान सभा द्वारा इस संविधान को 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को यह संविधान पूरे देश में एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू हुआ। गणतंत्र दिवस देश के नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों को पुन: याद दिलाने का एक अवसर है। हमें अपने दायित्वों को पूर्ण सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करना चाहिए। इस अवसर पर सुरक्षाकर्मियों को पुरस्कृत किया, जिन्होंने अपनी शाखा में बेहतर कार्य-निष्पादन किया है। कार्यक्रम में मंडल प्रबंधकगण प्रशांत कुमार सिंह, शिव शंकर, आशिष कुमार मिश्रा एवं अंचल कार्यालय तथा स्थानीय शाखाओं के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।