हिंसा प्रभावित 91 परिवारों को मिलेगा मुआवजा

रांची। लोहरदगा हिंसा से प्रभावित 91 परिवारों को 51 लाख 53 हजार रुपये के मुआवजा वितरण संबंधी आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी सीएए के समर्थन में जुलूस निकाला गया था। इस दौरान हिंसा भड़क गयी थी और जुलूस के दौरान पथराव भी हुआ। साम्प्रदायिक हिंसा में बड़े पैमाने पर क्षति हुई, जिससे 91 परिवार प्रभावित हुए। क्षतिपूर्ति मुआवजा के लिए मामला हाई कोर्ट गया। वहां से पारित आदेश के आलोक में मुआवजे का भुगतान किया जायेगा।

admin: