मुख्यमंत्री हेमन्त से केन्द्रीय सरना समिति, भारत के एक प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री हेमन्त से केन्द्रीय सरना समिति, भारत के एक प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

Ranchi। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार काे झारखंड मंत्रालय में केन्द्रीय सरना समिति, भारत के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विशाल शोभायात्रा एवं समिति के समस्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया तथा आदिवासी समाज के विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा।

मौके पर केंद्रीय सरना समिति भारत के अध्यक्ष नारायण उरांव, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लाली कच्छप, विधिक सलाहकार कमल किशोर लकड़ा, केंद्रीय सदस्य बुधवा उरांव, राष्ट्रीय प्रचारिका संगीता कच्छप, रायमनी किस्पोट्टा शाहिद अन्य उपस्थित थे।

admin: