खदान पर जा रहे युवक को ट्रक ने रौदा

मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के खागापुर पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

विकास कुमार (30) सोमवार की देर रात बाइक पर सवार होकर घर से खदान की ओर जा रहा था। खागापुर गांव के पास सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची अहरौरा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई की तहरीर पर ट्रक को कब्जें में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई।

admin: