Ranchi : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की रांची टीम ने लोहरदगा जिले के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार और उनके सहयोगी डॉ. अभिराज राणा को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दोनों को शहरी क्षेत्र के वरदान हॉस्पिटल से गिरफ्तार किया गया है।
इसे भी पढ़ें : हेमंत और कल्पना ने पारसनाथ दिशोम मांझी में की पूजा-अर्चना
एसीबी मुख्यालय के अनुसार, लोहरदगा के किस्को थाना निवासी नीलम कुमारी ने एसबी को लिखित आवेदन दिया था कि 19 अप्रैल, 2023 को उनके पुत्र श्रीआंस लोहरा की गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गयी थी। इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग ने चार लाख रुपये मुआवजा आंवटित किया। मुआवजे की राशि रिलीज करने के एवज में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार ने 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। प्रथम किस्त के रूप में 15 हजार रुपये रिश्वत लेते विभाकर कुमार और उनके सहयोगी डॉ. अभिराज राणा को गिरफ्तार किया गया। डॉ. अभिराज राणा वरदान हॉस्पिटल के संचालक के छोटे भाई हैं। उन्हें एसीबी ने सहयोग करने के मामले में गिरफ्तार किया है।