भारत -ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैच के टिकट की कालाबाजारी, आरोपित गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच होगा। दोनों टीमें 29 नवंबर की शाम को राजधानी रायपुर पहुंच गईं। इसी बीच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच के टिकटों की कालाबाजारी भी हो रही है। जिसमें रायपुर पुलिस ने बुधवार की देर शाम को चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर टिकटों की कालाबाजारी करते तुलसी बाराडेरा मंदिर हसौद निवासी अनिल जांगड़े व आकाश कुमार धीवर तथा राजधानी के सिविल लाइन निवासी बबलू नायक व आशीष मिश्रा को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से रायपुर में 1 दिसंबर को होने वाले ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टी 20 क्रिकेट मैच के 13 टिकट जब्त किए। चारों आरोपितों के खिलाफ थाना कोतवाली में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।

admin: