आचार्य सम्मान सह ‘अरुणोदय’ पत्रिका का हुआ लोकार्पण

Ranchi : शिशु विकास मंदिर समिति के तत्वाधान में रविवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा में आचार्य सम्मान सह ‘अरुणोदय’ पत्रिका लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं, मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ. बीके जयसवाल, उपाध्यक्ष शिशु विकास मंदिर समिति ने स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. रवीन्द्र कुमार राय, निदेशक हुडको का स्वागत एवं सम्मान डॉक्टर धनेश्वर महतो, सह मंत्री शिशु विकास मंदिर समिति ने स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया।

मंत्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र ने कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ‘अरुणोदय ‘ पत्रिका लोकार्पण एवं आचार्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष चार सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य सबका सम्मान है। वहीं, मुख्य अतिथि संजय सेठ ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन अति पावन है। भगवान से भी ऊपर स्थान गुरु का है। गुरु सदैव जीवन का सहारा बनते हैं।

इसे भी पढ़ें :  एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय ने ब्लाइंड स्कूल में डेस्कटॉप कंप्यूटर वितरित किये

वहीं, विशिष्ट अतिथि डॉ. रवीन्द्र कुमार राय ने कहा कि आज भी समाज की पीड़ा को दूर करने के लिए एकमात्र उपाय गुरु ही हैं। इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘अरुणोदय’ का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। वहीं, आचार्य सम्मान का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य ललन कुमार एवं वरिष्ठ आचार्य अरुण कुमार पाठक सहित अन्य ने किया। वहीं, शिशु विकास मंदिर समिति के अध्यक्ष शक्तिनाथ लाल दास ने अपने अध्यक्षीय आशीर्वचन में कहा कि गुरु की महिमा अपरंपार है। बच्चे देश, राष्ट्र एवं समाज के प्रति समर्पित हों, ऐसी अपेक्षा है। धन्यवाद ज्ञापन शिशु विकास मंदिर समिति के सदस्य नर्मदेश्वर मिश्र ने किया।

admin: