Ranchi: अदाणी पावर लिमिटेड हमेशा अपने लोकहित के कार्यों के माध्यम से समुदाय कल्याण और सतत् विकास की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता रहा है। इसी क्रम में अदाणी फाउंडेशन द्वारा मोतिया स्थित पावर प्लांट से लेकर गोड्डा शहर के लगभग सभी भीड़-भाड़ वाली तेरह जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था की गयी है। दरअसल, चिलचिलाती धूप, उमस व लू के चलते राहगीरों व बाजार आने वाले लोगों को पीने के पानी के लिए दिक्कत उठानी पड़ रही थी। अब प्याऊ की व्यवस्था हो जाने से इस मार्ग पर आने-जाने वाले राहगीरों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिससे इस चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों को प्यास बुझाने में मदद मिल रही है। इन प्याऊ के स्थानों का चयन राहगीरों को अधिकतम लाभ के लिए तथा उनकी सहज पहुंच योग्य बनाने के लिए किया गया है। यह तेरह स्थान- अदाणी पावर प्लांट गेट के समीप, आईटीआई मोड़, रेलवे स्टेशन मोड़, करगिल चौक पर कचहरी गेट के सामने, बस स्टैंड के सामने, मिशन चौक के निकट, मेला मैदान के निकट सब्जी मंडी के सामने, रौतारा चौक, गंगटा काली मंदिर चौक, कदवा टोला, शिवपुर रत्नेश्नर धाम मंदिर के निकट, गोड्डा सदर अस्पताल के निकट, हटिया चौक हनुमान मंदिर के निकट हैं, जहां आने- जाने वाले राहगीर रुक कर अपनी प्यास बुझा सकते हैं। अदाणी फाउंडेशन की ओर से ही सुबह शाम घड़ों में पानी भरने के लिए कर्मचारी की ड्यूटी भी लगा दी गयी है। अदाणी की इस पहल की चारों ओर सराहना हो रही है।