अदाणी फाउंडेशन ने 25 गांवों में मवेशी चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

अदाणी फाउंडेशन की ओर से 25 गांवों में मवेशी चिकित्सा शिविर का आयोजन

Godda : अदाणी फाउंडेशन की ओर से गांवों में रहने वाले लोगों के मवेशियों और अन्य पशुओं के स्वास्थ्य व देखभाल को ध्यान में रखते हुए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गोड्डा और साहेबगंज जिले के मोतिया, डुमरिया, बक्सरा, नायबाद, सोनडीहा, मालडीह, पटवा, परासी, बहादुरचक, नियामकचक, करनू, ठाकुरगंगटी, छोटा तेतरिया, सतीचौकी खुटहरी समेत 25 गांवों के तकरीबन दस हजार मवेशियों की चिकित्कीय जांच व दवा वितरण किया गया। पशु चिकित्सा शिविर के आयोजन में गोड्डा जिला पशुपालन अधिकारी डॉ० मनोज कुमार समेत डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. धनंजय यादव, डॉ. संजीव कुमार और डॉ. विकास व अन्य डॉक्टरों की भूमिका बेहद अहम रही।

अदाणी फाउंडेशन की ओर से 25 गांवों में मवेशी चिकित्सा शिविर का आयोजन

शिविर से 1,563 से अधिक परिवारों को लाभ मिला। अदाणी फाउंडेशन के कर्मी डॉक्टर की टीम ने किसानों के घर-घर जाकर मवेशियों की जांच की व दवा उपलब्ध कराया। डॉक्टरों के मुताबिक मवेशियों में मुख्यतः मौसमी बीमारी जैसे खुर पका रोग, मुख पका रोग, बुखार, भूख न लगना, दूध में कमी, घाव, चर्म रोग, सर्दी खांसी, दस्त, पतला गोबर करना और बांझपन की समस्याएँ देखने को मिली, जिसके ईलाज के लिए किसानों को नियमित रूप से कृमि मुक्ति, टीकाकरण और पशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए बेहतर आहार पद्धतियों की सलाह दी गई।

admin: