नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन बीएफ7 के फैलने की आहट से केंद्र सरकार में हलचल बढ़ गई है। त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में भीड़ को देखते हुए सरकार ने कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन करने की सलाह दी है। उधर, पिछले 24 घंटे में देश में 2112 नए मरीज सामने आए हैं और एक संक्रमित की मौत हो गई। इस अवधि में 3,102 मरीज स्वस्थ हुए ।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत हो गया है। इससे अबतक 4,40,87,748 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दैनिक संक्रमण दर 1.01 प्रतिशत है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 2.09 लाख टेस्ट किए गए और कोरोना से बचाव के लिए टीके की 2.90 लाख खुराक दी गई है। देश में अबतक टीके की 219.53 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।