Ranchi : बैंक अधिकारियों के सबसे बड़े संगठन आॅल इंडिया बैंक आॅफिसर्स कंफेडरेशन (एआईबीओसी) का 39वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया। इस विशेष अवसर पर संगठन के झारखंड राज्य के सलाहकार सुनील लकड़ा ने शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा संगठन लंबे समय से अधिकारियों और आमजन से जुड़ें वाजिब मुद्दों को उठाता रहा है।
https://pratahnewz.com/airtel-announces-special-plans-for-icc-cricket-world-cup-2023%e0%a4%8f%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95/
सचिव प्रकाश उरांव ने कहा कि एआईबीओसी एक ऐसा मजबूत संगठन है, जो देश के आम किसानों, मजदूर वर्ग, छोटे-मझौले दुकानदार, छोटे-छोटे रेहड़ी-पटरी वालों की आम समस्या को संगठन के शीर्ष लीडर हमेशा सरकार के बीच अपनी आवाज को बुलंद करती है। मौके पर राज्य अध्यक्ष अखिलेश कुमार, रंजन कुजूर, हीरा चंद मुर्मू, उमेश कुमार सिन्हा, अमित कुमार, संजय गोरेयन, बेंजामिन मुर्मू, अजित कुमार, अली हसन, स्नेह कुमारी, उमा दिगवार समेत राज्य इकाई के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।