एयर इंडिया ने 30 कर्मचारियों को किया बर्खास्त, 74 उड़ानें रद्द

New Delhi : टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने केबिन क्रू की कमी के कारण गुरुवार को 74 उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइन ने अचानक छुट्टी पर गये 200 से ज्यादा केबिन क्रू-मेंबर्स में से 30 को बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही बचे हुए कर्मचारियों से नौकरी पर लौटने की अपील की है। ऐसा न करने पर सबको निकालने का अल्टीमेटम दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन ने 30 वरिष्ठ केबिन क्रू सदस्यों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आलोक सिंह ने कहा है कि आज और आने वाले दिनों में भी कई फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ सकती हैं जबकि कंपनी अपनी अन्य उड़ानों में भी कटौती करेगी। उधर, कंपनी ने नौकरी से बर्खास्त कर्मचारियों को भेजे गये सेवा समाप्ति पत्र में कहा है कि आपका कार्य, उड़ान का संचालन न करने और कंपनी की सेवाओं को बाधित करना भी कानूनों का उल्लंघन है, जो एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड कर्मचारी सेवा नियमों का भी उल्लंघन है, जो आप पर लागू होते हैं।

admin: