झारखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अब 17 जून तक बंद

रांची : बढ़ती गर्मी को देखते हुए झारखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 17 जून तक बंद रहेंगे. इससे संबंधित आदेश शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने 14- जून को जारी कर दिया है. सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 8 तक 17 जून, 2023 (शनिवार) तक बंद रहेंगे.

कक्षा 9 से 12 तक 15 जून, 2023 से पूर्व की भांति संचालित होंगे.

admin: