Nawada। नवादा रेलवे स्टेशन से सोमवार की देर रात एक कथित पत्रकार को उत्पाद पुलिस ने 27 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पत्रकार के पास से उत्पाद पुलिस ने नवबिहार दूत अखबार का आईडी भी बरामद किया है। हालांकि, बरामद आईडी की वैधता समाप्त हो चुकी है।
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि गिरफ्तार अकाश के पास से रॉयल स्टेग 750 एमएल का 7 बोतल, इम्पेरियल ब्लू 750 एमएल का 10 बोतल तथा आईकोनिंग व्हाईट 750 एमएल का 10 बोतल कुल 27 बोतल शराब बरामद हुआ। जिसकी मात्रा 20.250 लीटर है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त कथित पत्रकार को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।