मॉडल स्कूल में छात्रावास के लिए भवन का अमित यादव ने किया शिलान्यास

मॉडल स्कूल बंडासिंगा में छात्रावास के लिए भवन का अमित यादव ने किया शिलान्यास

Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के बेलकपी पंचायत स्थित मॉडल स्कूल बंडासिंगा में विधायक अमित कुमार यादव ने छात्रावास के लिए भवन का शिलान्यास नारियल फोड़ कर तथा पुजारी द्वारा विधिवत पूजा पाठ करवाकर किया । विदित हो कि भवन का निर्माण मां कंस्ट्रक्शन कंपनी हजारीबाग के संवेदक विकास कुमार एवं प्रकाश यादव के द्वारा किया जा रहा है जिसमें दो करोड़ 20 लाख की लागत से छात्रावास का निर्माण होगा ।

शिलान्यास के दौरान विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि अब विकास कार्यों को गति दी जाएगी और जहां भी अधूरे कार्य रह गए हैं उसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने संवेदक से कहा कि भवन निर्माण में गुणवत्ता की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर बरकट्ठा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर नायक, पूर्व मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक,अनिल आजाद,सुरेन्द्र साव, रधुबीर महतो सहित अन्य मौजूद थे।

admin: