बिरसा कृषि विश्विद्यालय में एंटी रैगिंग दिवस का आयोजन

बिरसा कृषि विश्विद्यालय में एंटी रैगिंग दिवस का आयोजन

Ranchi I बिरसा कृषि विश्विद्यालय के कृषि संकाय द्वारा 12 अगस्त को एंटी रैगिंग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें संकाय के स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. नरेन्द्र कुदादा, निदेशक छात्र कल्याण डॉ. बीके अग्रवाल, अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. डीके शाही उपस्थित थे।

कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ. डीके शाही ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को रैगिंग से सम्बंधित किसी भी प्रकार की गतिविधियों में लिप्त नहीं होना चाहिए और अपने सहपाठियों को भी जागरूक करना चाहिए क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार रैगिंग एक अपराध की श्रेणी में आता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यार्थियों को यूजीसी एंटी रैगिंग पोर्टल एवं एंटी रैगिंग हेल्पलाइन से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान की।

विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉ. नरेन्द्र कुदादा ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुए बताया कि पुराने विद्यार्थियों की ये जिम्मेदारी है कि वे नवीन विद्यार्थियों की सहायता करें, उनका शैक्षणिक मार्गदर्शन करें एवं विश्विद्यालय के दिशा-निर्देशों का पालन करें ।

निदेशक छात्र कल्याण डॉ. बीके अग्रवाल ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में रैगिंग एक अतिसंवेदनशील मुद्दा है इसलिए विद्यार्थियों को आपस में विशेषकर नवीन विद्यार्थियों के साथ स्वस्थ पारस्परिक संबंध रखने चाहिए एवं छात्रावासों में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण का निर्माण करना चाहिए।

 

कार्यक्रम के प्रारंभ में कृषि संकाय छात्रावास वार्डन डॉ. नीरज कुमार ने एंटीरैगिंग दिवसके आयोजन की महत्ता एवं संवेदनशीलता पर प्रकाश डाला । डॉ. अंकिता ने विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग से सम्बंधित कानूनों एवं प्रावधानों के प्रति जागरूक किया।

 

धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरविन्द कुमार सिंह ने तथा कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. शिवम मिश्र ने किया। इस अवसर पर संकाय के विभिन्न छात्रावासों के डिप्टी वार्डन डॉ. केरोबिम, डॉ. छाया, डॉ. नेहा, डॉ. वंदना भी उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि विश्विद्यालय अनुदान आयोग ने निर्णय लिया है कि सभी विश्वविद्यालयों में 12 अगस्त को एंटीरैगिंग दिवस तथा 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जाए। इसी क्रम में आगामी सप्ताह में संकाय के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों (वाद-विवाद, निबंध लेखन, आशुभाषण, पोस्टर बनाना, क्विज प्रतियोगिता) का आयोजन किया जायेगा।

admin: