असामाजिक तत्वों ने मंदिर में  भगवान की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त

Ranchi। बरियातू थाना क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने स्थित मंदिर में असामाजिक तत्वों ने भगवान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है । घटना की जानकारी सोमवार सुबह हुई, जब मंदिर का पुजारी पूजा करने पहुंचा।

मंदिर से दान पेटी भी गायब है। इसके बाद उसने इसकी जानकारी आसपास के लोगों और पुलिस को दी। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी है। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। डीएसपी सदर ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

admin: