Barkatha : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय परवत्ता का रास्ता अवरुद्ध कराने को लेकर प्रधानाध्यापक के द्वारा अंचल अधिकारी को आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय परवत्ता जीटी रोड़ बरकट्ठा से जुड़ा है। जिसकी दूरी लगभग 4सौ मीटर है। कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा 6 मार्च को जेसीबी मशीन से रास्ता का संपर्क ट्रेंच के द्वारा काट दिया गया है।
जिससे बच्चों को विद्यालय आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। इस संबध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश्वर महतो, सहायक अध्यापिका रेखा देवी समेत लोगों ने आवेदन देकर गुहार लगाई है।