मृतक सहायक अध्यापक वीरेंद्र राणा और अजय मेहता के परिवार से मिला सहायक अध्यापक संघ

मृतक सहायक अध्यापक वीरेंद्र राणा और अजय मेहता के परिवार से मिला सहायक अध्यापक संघ

Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के तुईयो निवासी सहायक अध्यापक वीरेंद्र राणा पिता विशेश्वर राणा का बीते 14 मार्च को एक्सीडेंट होने के कारण मृत्यु हो गई थी। इसके बाद बरकट्ठा के तमाम सहायक अध्यापक उनके श्राद्ध कार्यक्रम 13वां में प्रखंड सचिव सुकर ठाकुर और अजप्ता प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिले तथा उनकी पत्नी मुन्नी कुमारी को 91000 का आर्थिक सहयोग किया। वहीं मुखिया शंकर रविदास,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शंकर शर्मा, उप प्रमुख सूजी देवी, अजप्ता के शिक्षक,तुईयो पंचायत के सहायक अध्यापक, बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के तमाम सहायक अध्यापक के द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया। मौके पर सभी शिक्षकों ने स्वर्गीय वीरेंद्र राणा के चित्र पर एक-एक कर माल्यार्पण किया तथा इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही।

बताते चलें की वीरेंद्र राणा का एक लड़की और दो छोटे-छोटे लड़के हैं और यह अपने घर के इकलौता कमाने वाले सदस्य थे। इसके बाद सभी सहायक अध्यापक हेठली डेबो निवासी मृतक अजय मेहता के परिवार से मिले तथा उनकी पत्नी गीता देवी को 63500 नगद राशि का आर्थिक सहयोग किया। मौके पर सहायक अध्यापक मुकेश पांडेय ने पीड़ित परिवार से कहा, किसी भी प्रकार का समस्या हो तो हम लोग से संपर्क जरूर करें। प्रयास करेंगे आपका हर संभव मदद करने का। वहीं सहायक अध्यापक के द्वारा कहा गया कि सरकार के द्वारा जो भी आप लोगों को लाभ मिलेगा उसे दिलाने का प्रयास करूंगा। प्रखंड सचिव सुकर ठाकुर ने कहा कि सरकार के द्वारा पीड़ित परिवार को ईपीएफ का लाभ तथा अनुकंपा के आधार पर पीड़ित परिवार को नौकरी दिया जाए।

मौके पर अजाप्ता के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, सचिव राम किशुन महतो, जिला संयुक्त सचिव युगल ठाकुर,विनय सिंह,सीआरपी फलजीत राणा,उप प्रमुख सुरजी देवी, मुखिया शंकर रविदास, पंचायत समिति सदस्य संतोष शर्मा, उप प्रमुख प्रतिनिधि उत्तम महत्वो सहायक अध्यापक के प्रखंड सचिव सुकर ठाकुर,कोषाध्यक्ष बहादुर ठाकुर, लीलाधारी कुमार, नंदकिशोर,राजकुमार,राघवेन्द्र लाल, मुकेश कुमार, विजय कुमार,भीखन प्रजापति, राजेश ठाकुर, प्रदीप मेहता,अरुण कुमार मंडल, अर्जुन मिस्त्री,मनोज ठाकुर, राजेन्द्र गुप्ता,राजन चौधरी, श्याम किशोर पांडे, पवन पांडे, रामचंद्र प्रसाद,राजदेव प्रसाद , परमेश्वर यादव,मनोज राणा एवं सहायक अध्यापक से बने सहायक शिक्षक गुलाब प्रसाद, कार्तिक पासवान, बासुदेव मंडल, मुकेश शर्मा,मंजु कुमारी,समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

admin: