दलित परिवार पर हमला, 17 दिन बीतने के बाद भी नहीं कोई कार्रवाई

सतगावां में दलित परिवार पर हमला, 17 दिन बीतने के बाद भी नहीं कोई कार्रवाई

Koderma : दिनांक 17 नवंबर 2024 को सतगांवा प्रखंड के ग्राम खवांसडीह में हुई घटना को लेकर दलित शोषण मुक्ति मंच का पाँच सदस्यी प्रतिनिधिमंडल ने उक्त गांव का दौरा कर घटना की विस्तृत जानकारी के उपरांत उक्त प्रतिनिधिमंडल के तमाम सदस्यों ने तमाम अभियुक्तों कीे गिरफ्तारी की मांग की है। विदित हो कि आज से लगभग एक वर्ष पूर्व विमली देवी पति भगवानी तुरिया साकिन खवांसडीह ने सुधीर यादव साकिन जगनीडीह से दस हजार रूपये कर्ज के रूप में ली थी जिस राशि को पंचायती के निर्णय अनुसार मूलधन एंव व्याज सहित कुल तेईस हजार रूपये सुधीर यादव को माह सितंबर-अक्टुबर 2024 में वापस कर दिया गया लेकिन सुधीर यादव को मात्र इतना रूपये मिलना उचित नहीं समझा बल्कि और रूपये की मांग को लेकर दिनांक 31 अक्टुबर 2024 को अपने साथियों और परिवारों को लेकर विमली देवी से और पैसे की मांग करने लगे। विमली देवी के द्वारा अभियुक्तों और पैसा नहीं देने पर अभियुक्तगण विमली देवी के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिए जिसका विरोध विमली देवी के पति भगवानी तुरिया ने किया । इस पर तमाम अभियुक्तों ने भगवानी तुरिया के साथ मारपीट करना शुरू कर दिए ।

भगवानी तुरिया के साथ मारपीट देखकर इसकी पत्नी विमली देवी ने अपने पति को एक कमरा में बंद कर दिया ताकि भगवानी तुरिया को मार न हो लेकिन अभियुक्तगण अपनी हरकत/ सीमा को पार कर घर का दरवाजा तोडकर अभियुक्तगण ने भगवानी तुरिया को रड से माथा एंव घुटना पर प्रहार किया जिस कारण से भगवानी तुरिया का माथा काफी जख्मी हो गया है एंव घुटना का चक्करी टुट गया है। भगवानी तुरिया काफी गरीब है । गरीबी के कारण इसका कहीं ईलाज नहीं हो रहा है वो बिना ईलाज का घर पर पडा है और न हीं वह उठ बैठ पा रहा है। इस घटना के प्रति विमली देवी के द्वारा दिनांक 31/11/2024 को एससी / एसटी थाना कोडरमा में बिनोद यादव सूरज सिंह, अनिल यादव, सुधीर यादव, मोहन यादव, रवि यादव, मिथलेश यादव, विजय यादव एवं टुकन यादव सभी साकिन जगनीडीह के उपर मुकदमा दर्ज किया गया है. लेकिन इस घटना कीे अभी तक न हीं जाँच की गई और न हीं किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। तमाम अभियुक्तगण प्रत्येक दिन अपने आवास जगनीडीह से तीन किलोमीटर आकर खवांसडीह में पीडित को धमकी दे रहे हैं कि पुलिस मेरा कुछ बिगाड नहीं लेगा ।

प्रतिनिधिमंडल के समक्ष इस घटना की पुष्टि सीतो तुरिया, महेन्द्र तुरिया, गीता देवी, किरण देवी, भुनेश्वर तुरिया, रुपा देवी, अरविंद तुरिया, सोनी देवी, निरज कुमार सहित अनेकों ने किया। दलित शोषण मुक्ति मंच इस घटना की निंदा करते हुए कोडरमा पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि तमाम अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तारी किया जाय एंव पीडित परिवार को सुरक्षा के साथ-साथ ईलाज हेतु आर्थिक सहायता दिया जाय । प्रतिनिधिमंडल में दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला अध्यक्ष दिनेश रविदास, उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश पासवान एंव मुकेश कुमार रजक जिला कमिटि के सदस्य ओमप्रकाश पासवान एंव मुसहर जिला कमिटि के अध्यक्ष गाजो भुंईया थे ।

admin: