रांची में जबरन वसूली के खिलाफ ऑटो चालक महासंघ ने पुलिस में की शिकायत

Ranchi : झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ ने ऑटो चालकों से जबरन वसूली करने को लेकर पंडरा ओपी में शनिवार को लिखित शिकायत की। साथ ही तत्काल जबरन वसूली को बंद कराने का आग्रह किया।

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने कहा कि महासंघ के कार्यकारी सदस्य भोला सिंह और लगभग 15 ऑटो चालकों ने आईटीआई बस स्टैंड के बाहर सड़क पर टोकन काटने वाला स्टाफ के जरिये ऑटो चालक मालिकों से गाली-गलौच एवं जबरन पैसा लेने के संबंध में पंडरा ओपी में एक लिखित शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि जबरन वसूली को तत्काल बंद कराया जाए। यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूर होकर कानूनी कार्रवाई और उग्र आंदोलन होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस की होगी।

admin: