बाबूलाल मरांडी ने जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग की

Ranchi। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स के जरिए हाल में लिए गये जेपीएससी परीक्षा (पीटी) को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि राज्य के मुख्य सचिव तत्काल मामले का संज्ञान लेकर छात्रों के हित में प्रारंभिक परीक्षा रद्द करें। बाबूलाल मरांडी ने इस परीक्षा की जांच को लेकर पूर्व में सीबीआई जांच का आग्रह भी मुख्य सचिव से किया था।

मरांडी ने लिखा है कि जेपीएससी ने अधूरी तैयारी के साथ परीक्षा आयोजित कराई, जिसमें कई अनियमितता देखने को मिली। उन्होंने लिखा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि जेपीएससी के प्रश्न पत्र परीक्षा के दो घंटे पूर्व ही फेसबुक पर अपलोड कर दिए गए हैं। एक और सूचना है कि प्रथम पाली तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 22 प्रश्न रिपीट हो गए हैं। साथ ही चार प्रश्न भी गायब हैं। परीक्षा से दो घंटे पहले पेपर लीक होने और 22 प्रश्नों के रिपीट होने से परिणाम में बड़ा अंतर आ सकता है। इससे जेपीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी प्रमाणित हो रही है।

admin: