रांची। भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 15 जुलाई को विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे। यह जानकारी प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने गुरुवार को दी।
डॉ वर्मा ने कहा कि 15 जुलाई को हरमू रोड स्थित कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में प्रदेश भाजपा का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया है। इसमें निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को विधिवत पदभार ग्रहण कराएंगे। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पद्मभूषण कड़िया मुंडा, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा सहित अन्य उपस्थित रहेंगे।