Ranchi। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जेपीएससी पीटी और जेएसएससी परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत करते मुख्य सचिव एल खियांग्ते को पत्र लिखा है। साथ ही इसकी सीबीआई जांच की मांग की है।
मरांडी ने पत्र लेटर में कहा है कि 17 मार्च को जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन हुआ था। इसमें पेपर लीक की तमाम खबरें सामने आई हैं। कुछ छात्रों द्वारा उन्हें गए मेल में पेपर बुकलेट संख्या और ओएमआर उत्तर पुस्तिका संख्या असमान पाई गई है एवं इस सम्बन्ध में सभी प्रमुख समाचार पत्रों एवं विजुअल मीडिया में प्रकाशित हुआ है। बार-बार परीक्षा रद्द करने एवं पेपरलीक की घटना होने से जेएसएससी एवं जेपीएससी की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होते हैं, जिसका खामियाजा सभी प्रतिभागियों को भुगतना पड़ रहा है।
बाबूलाल ने कहा है कि विगत चार वर्षों में झारखंड के गरीब और आदिवासी बच्चों के सपनों का मजाक बनाकर रख दिया गया है। सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग जनता के लिए नहीं, स्वहित को साधने में लगे हुए हैं।राज्य के अफसरों का भी यही रवैया है। पिछले चार सालों में ऐसी किसी भी परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया है, जिसमें नकल, अनियमितता या गड़बड़ी न हुई हो। ऐसे में आग्रह है कि जेएसएससी की सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023, जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा एवं ऐसे कुकृत्यों में संलिप्त अफसरों के खिलाफ जांच के लिए सीबीआई को अनुशंसा करें।