बेबी देवी ने ली मंत्री पद की शपथ

Ranchi : शिक्षा मंत्री रहे स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी (Baby Devi) ने झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) में 11वें मंत्री के रुप में शपथ (Oath) ली। बेबी देवी (Baby Devi) को राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren), झामुमो (JMM) सुप्रीमो शिबू सोरेन (Supreme Shibu Soren) सहित कई नेता और मंत्रियों ने हिस्सा लिया।

 

admin: