बाघवार एकेडमी की छात्रा परिधि सहदेव को सामान्य ज्ञान में मिला 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय रैंक

Ranchi : आज दिन- गुरुवार को बाघवार अकादमी चान्हों के प्रांगण में साइंस ओलंपियाड फाऊंडेशन द्वारा 9 अक्टूबर 2023 को आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता का आयोजन साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के विभिन्न विद्यालयों के लाखों बच्चे हिस्सा लेते हैं। इस वर्ष बाघवार अकादमी चान्हो के बच्चों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा।इस वर्ष इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 3 से कक्षा 8 तक 59 छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं की कक्षा वार सूची इस प्रकार है।

जोनल टॉप मेडल विनर-
कक्षा छात्रा का नाम जोनल रैंक
5 परिधि सहदेव 3
5 लक्ष्मी प्रिया 10
5 तनु दुबे 10
5 ओलिव एक्का 12
5 अंजना कुमारी 21

इस विद्यालय की कक्षा 5 की छात्रा परिधि सहदेव का अंतरराष्ट्रीय रैंक 11वाँ है , जो अपने-आप में एक बड़ी उपलब्धि है। उसे साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के द्वारा ₹500 का नगद पुरस्कार ,जोनल ब्रांज मेडल ,सर्टिफिकेट आफ जोनल एक्सीलेंस ,मेडल ऑफ़ डिस्टिंक्शन तथा सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन का पुरस्कार दिया गया। इसी कक्षा की दो छात्राएं लक्ष्मी प्रिया एवं तनु दुबे को ₹500 का गिफ्ट, मेडल आफ डिस्टिंक्शन , सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन तथा जोनल एक्सीलेंस का पुरस्कार दिया गया। ओलिव एक्का एवं अंजना कुमारी को मेडल ऑफ़ डिस्टिंक्शन ,सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन तथा सर्टिफिकेट आफ जोनल एक्सीलेंस का पुरस्कार दिया गया।
स्कूल टॉपर मेडल विनर की सूची कक्षावार इस प्रकार है-
कक्षा 3 की प्रतिभा उरांव ,देव गुप्ता तथा अर्स अंसारी ने अपने कक्षा में अव्वल रहते हुए गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस का खिताब तथा प्रशस्ति पत्र जीता । कक्षा 4 के हर्ष राज निशांत बडाईक तथा विकास महतो ने अपनी कक्षा में अव्वल रहते हुए गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस का खिताब तथा प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन किया। कक्षा 5 की प्रज्ञा कुमारी,आयुषी साहू तथा काजल कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस तथा प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी प्रकार भुवनेश्वर महतो नितिन कुमार अमन उरांव सत्यम तिवारी तथा पीहू प्रीत सभी कक्षा 8 ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय ,तृतीय , चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल ऑफ़ एक्सीलेंस का अवार्ड तथा प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम गौरांवित किया। साथ ही साथ जिन अन्य बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था उन सभी को साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के द्वारा पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया । बच्चों के इस अप्रत्याशित सफलता पर विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार एवं प्रधानाचार्य अरुण बाघवार ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा की बच्चों की इस सफलता का पूरा श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को जाता है। उन्होंने बच्चों को आगे आने वाले प्रतियोगिताओं में और अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह दी। इस प्रतियोगिता की सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के द्वारा विद्यालय के शिक्षक एवं प्राइमरी सेक्शन के इंचार्ज हरे कृष्णा सिंह को प्रोत्साहन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।

admin: