Chanho : आज दिन मंगलवार को वेंचर स्किल अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शाखा मैदान रांची में खेले गए एक लीग मैच में बाघवार क्रिकेट अकादमी की टीम ने संत माइकल स्कूल की टीम को एक तरफा मुकाबले में सात विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस बाघवार अकादमी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। इस टीम के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए संत माइकल रांची की टीम को 27 ओवरों में सभी विकेट खोकर 158 रनों पर रोक दिया । संत माइकल टीम के कप्तान हर्षित वर्मा ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 53 रनों का योगदान दिया कृष कुमार मेहता ने 16 रन बनाए तथा अभिमन्यु गुप्ता एवं रूद्र ने अपनी टीम के लिए 14-14 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में बाघवार अकादमी के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।
इस टीम के गेंदबाज जियाउल हक ने अपनी टीम के लिए पांच ओवरों में 30 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया। हर्षित नयन ने 6 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया तथा हिमांशु महली ने 6 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया । गेंदबाजी की तरह बल्लेबाजी मे भी बाघवार अकादमी के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम के बल्लेबाज हर्षित नयन ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 44 रन बनाए। हिमांशु महली तथा आदर्श राज ने अपनी टीम के लिए 32-32 रनों का योगदान दिया तथा गौरव ने 21 रन बनाए और केवल 25.3 ओवरों में मात 3 विकेट के नुकसान पर 159 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। संत माइकल टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी औसत रहा इस टीम के गेंदबाज कृष कुमार मेहता ने 6 ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किया।
बाघवार अकादमी टीम के ऑलराउंडर हर्षित नयन को उनके बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीम के इस शानदार सफलता पर विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार एवं प्रधानाचार्य अरुण बाघवार ने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीम की इस सफलता का पूरा श्रेय इस टीम के कोच अजय कुमार सिंह एवं टीम मैनेजर हरे कृष्णा सिंह को जाता है । साथ ही उन्होंने टीम को इस जीत के लय को बरकरार रखने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले मैंचो में और अच्छा प्रदर्शन करें।