बाघवार एकेडमी ने गुरुनानक स्कूल को क्रिकेट लीग मैच में 81 रनों से हराया

रांची : विकास विद्यालय में मंगलवार को आयोजित पांचवें मोहनलाल नपोनी मेमोरियल अंतर विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत यू – 17 आयु वर्ग में खेले गए मैच में बाघवार अकादमी की टीम ने गुरु नानक स्कूल रांची को 81 रनों से शिकस्त दी। मैच में बाघवार अकादमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अपने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इस टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 267 रन बनाए। इस टीम के कप्तान अभिषेक महली एवं प्रारंभिक बल्लेबाज हर्षित यादवने क्रमशः 83-83 रन बनाए, कौशल कुमार ने शानदार 44 रन बनाए तथा जितेंद्र कुमार सिंह ने अपनी टीम के लिए 26 रनों का योगदान दिया।

जवाबी पारी खेलने उतरी गुरु नानक स्कूल रांची की टीम शुरू से ही लड़खड़ा गई। इस टीम के बल्लेबाज अरहम तथा कप्तान जसमीत ने क्रमशः 34-34 रन बनाए, रवि राज ने 22 रन बनाए तथा शौर्य कुमार ने अपनी टीम के लिए 14 रनों का योगदान दिया। पूरी टीम 20ओवरों 9 विकेट खोकर 176 रन ही बना पायी। बाघवार अकादमी की टीम की गेंदबाजी काफी अच्छी रही। इस टीम के गेंदबाज हिमांशु मोहाली ने 3 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट लिए तथा इस टीम के कप्तान अभिषेक महली ने 4 ओवरों में स 44 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। जितेंद्र कुमार ,हर्षित यादव तथा सोनू टाना भगत ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। अभिषेक महली को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीम की इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार एवं प्रधानाचार्य अरुण बाघवार ने क्रिकेट कोच अजय कुमार सिंह एवं टीम मैनेजर हरे कृष्णा सिंह सहित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ।

admin: