बाघवार क्रिकेट एकेडमी की टीम ने गोस्वामी क्रिकेट एकेडमी को बड़े अंतर से हराया

Ranchi :  वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत नेहरू स्टेडियम रांची में खेले गए एक लीग मैच में बाघवार क्रिकेट एकेडमी की टीम ने गोस्वामी क्रिकेट एकेडमी की टीम को एक तरफा मुकाबले में 79 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 25 ओवरों में बाघवार क्रिकेट एकेडमी की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 145 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज आदर्श राज एवं हर्ष राज ने अपनी टीम के लिए 30-30 रनों का योगदान दिया। इसी टीम के प्रारंभिक बल्लेबाज भास्कर बाघवार ने अपनी टीम के लिए 16 रन बनाएं। 145 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए गोस्वामी क्रिकेट एकेडमी की टीम 21.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर केवल 66 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस टीम के बल्लेबाज अयांश ने अपनी टीम के लिए 17 रनों का योगदान दिया।

इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़ा भी नहीं छू सका। गेंदबाजी मैं भी बाघवार क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। इस टीम के ऑलराउंडर आदर्श राज ने पांच ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। बल्लेबाजी मैं भी उन्होंने अपनी टीम के लिए 30 रन बनाए थे। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अन्य गेंदबाजों में गौरव उरांव ने तीन ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया तथा भास्कर बाघवार ने पांच ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। टीम के इस शानदार सफलता पर विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार एवं प्रधानाचार्य अरुण बाघवार ने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीम की इस सफलता का पूरा श्रेय इस टीम के कोच अजय कुमार सिंह एवं टीम मैनेजर हरे कृष्णा सिंह को जाता है। साथ ही उन्होंने टीम की इस जीत के लय को बरकरार रखने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले मैंचो में और अच्छा प्रदर्शन करें।

admin: