Ranchi। इंडियन बैंक, ब्राह्मबे शाखा के अंतर्गत ठाकुरगांव में बैंक मित्र शाखा का उद्धघाटन किया गया है। इसका उद्धघाटन संजय कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक ने किया। इस समारोह में पंकज कुमार, शाखा प्रबंधक, बैंक प्रतिनिधि चंद्रहन्स भारती एवं रमेश कुमार वरिष्ठ प्रबंधक शामिल रहे। बैंक मित्र जकिर हुसैन द्वारा बैंक मित्र पॉइंट के कार्यों निष्पादन किया जाएगा।
इस नए बैंक मित्र पॉइंट की शुरुआत से ठाकुरगांव के आम जनता को बैंकिंग कार्यों को करने हेतु अत्यंत सुविधा प्राप्त होगी। इंडियन बैंक इसी तरह कई बैंक मित्र पॉइंट की शुरुआत कर वित्तीय समावेशन में काफी योगदान दे रहा है।