Ranchi : बैंक ऑफ़ इंडिया आॅफिसर्स एसोसिएशन झारखंड इकाई का 24वां स्थापना दिवस केक काटकर बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर फेडरेशन के सिनियर वाइस प्रेसिडेंट और इकाई के महासचिव कॉमरेड सुनील लकड़ा ने 24वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी सदस्यों से एकत्रित, संगठित और मजबूत रहने का आह्वान किया।
अल इंडिया आॅफिसर्स एसोसिएशन झारखंड इकाई के राज्य सचिव और बैंक आॅफ इंडिया आॅफिसर्स एसोसिएशन झारखंड इकाई के कोषाध्यक्ष कॉमरेड प्रकाश उरांव ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बैंक के स्टाफ सदस्यों से जुड़े हर मुद्दों को हमारी इकाई राष्ट्रीय स्तर पर उठाती है और लागू करवाने में सकारात्मक पहल करवाती है तथा आगे भी यह संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर उपाध्यक्ष कॉमरेड बेंजामिन मुर्मू, उप महासचिव कॉमरेड मनीष नारायण, सहायक महासचिव हरीश कुमार सिंह, कॉमरेड अजय कुजूर, कार्यकारिणी सदस्य समेत बड़ी संख्या में जेडकोड और रातू शाखा के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।