Ranchi: बैंक ऑफ महाराष्ट्र, रांँची अंचल ने बोकारो में चास शाखा का उद्घाटन किया गया, जो बोकारो जिले में हमारी दूसरी और झारखंड में 34वीं शाखा है। अंचल प्रबंधक शिखा कुमारी चौधरी ने सीपीसी प्रमुख हेमंत कुमार मिश्रा, शाखा प्रबंधक संदीप कुमार और सम्मानित ग्राहकों के साथ चास शाखा का उद्घाटन किया।