बैंक आफ महाराष्ट्र ने ग्राहक संपर्क व क्रेडिट आउटरीच का आयोजन

Ranchi : बैंक आफ महाराष्ट्र, रांची अंचल के तत्वावधान में ग्राहक संपर्क व क्रेडिट आउटरीच का सफल आयोजन बीते 10 जून को होटल एवीएन ग्रांड, रांची में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर्णा जोगलेकर, महाप्रबंधक प्रधान कार्यालय, बैंक आॅफ महाराष्ट्र थी। शिखा कुमारी चौधरी अंचल प्रबंधक, रांची, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बैंक की झारखंड स्थित विभिन शाखाओ के मूल्यवान ग्राहकों के साथ कार डीलर और बिल्डर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया और बैंक की विभिन योजनाओ की जानकारी दी गयी।

वहीं, स्वयं सहायता समूह के लिए नौ जून को बैंक आॅफ महाराष्ट्र, रांची अंचल की ओर से नाबार्ड के साथ छचरमांडू रामगढ़ में लोन मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में अपर्णा जोगलेकर, महाप्रबंधक प्रधान कार्यालय एवं शिखा कुमारी चौधरी अंचल प्रबंधक, बैंक आॅफ महाराष्ट्र रांची के साथ ही एसके जहगीरदार मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड और गौतम सिंह महाप्रबंधक नाबार्ड प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। करीब 100 महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य के साथ बैंक आॅफ महाराष्ट्र एवं नाबार्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे लखपति दीदी और नमो ड्रोन दीदी जैसी कर्ई नई योजनाओं पर चर्चा हुई और बैंक की अन्य योजनाओ से जुड़ने का आह्वान किया गया।

admin: