बरकट्ठा पुलिस ने 6 नाम जद और 150 अज्ञात पर मामला दर्ज

बरकट्ठा पुलिस ने 6 नाम जद और 150 अज्ञात पर मामला दर्ज

Barkatha : मैट्रिक के छात्र की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम करने के आरोप में बरकट्ठा पुलिस ने छह नामजद समेत 150 अज्ञात पर केस किया है। बरकट्ठा पुलिस ने दर्ज मामले में मृतक के परिजनों समेत ग्रामीणों पर सड़क बाधित करने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। ज्ञात हो कि तीन मार्च को ढोढ़ीया के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार मैट्रिक के छात्र को एक ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। इससे घटनास्थल पर ही छात्र की मौत हो गई थी। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि घटना की सूचना पर बरकट्ठा थाना के एसआई चंदा उरांव पुलिस बल के घटनास्थल पहुंचे।

पुलिस को देखते ही मृतक के परिजन समेत ग्रामीण गाली गलौज करने लगे व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया। मामले को लेकर एसआई चंदा उरांव ने अजय मंडल पिता आदि महतो ग्राम ढोढ़ीया, कृष्णा प्रसाद पिता गांगो महतो, गांगो महतो पिता गणपत महतो, नारायण चौधरी पिता नागेश्वर चौधरी तीनों ग्राम गैयपहाड़ी, सूरज प्रसाद पिता छत्तरू महतो ग्राम ढोढ़ीया, सतीश चौधरी पिता रीतलाल चौधरी ग्राम गंगपांचो समेत डेढ़ से दो सौ अज्ञात महिला, पुरुष के विरुद्ध आरोपी बनाया है।

admin: