Palamu : वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के कार्यक्रम में मधुमक्खियों ने हमला कर दियाA इस हमले में कई अधिकारी और पत्रकार घायल हो गएA दरअसल, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के नेतृत्व में एक टीम पांकी बराज का निरीक्षण करने पहुंची थीA टीम में सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थेA