हाई कोर्ट के आदेश पर हनुमान जी की पूजा कर रहे लोगों पर बंगाल का बल प्रयोग

Kolkata। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर हनुमान पूजा कर रहे लोगों पर बंगाल पुलिस के हमले का एक वीडियो वायरल हुआ है। बंगाल भाजपा की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर रात 2:00 बजे हनुमान जी की मूर्ति की रखवाली कर रहे लोगों की रेकी करने के लिए बंगाल पुलिस के जवान आते हैं और उसके बाद मोटरसाइकिल से उतरकर उन लोगों पर हमला कर देते हैं जो पुलिस वालों का वीडियो बना रहे होते हैं। बंगाल भाजपा ने एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा है, “पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को कितनी आज़ादी मिली हुई है। राज्य प्रशासन द्वारा मना किए जाने के बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय की अनुमति से रामदूत संघ हनुमान पूजा कर रहा है। सुरक्षा खतरों के कारण, हनुमान भक्तों को रात के दो बजे भी मूर्ति की रखवाली करनी पड़ी! बंगाल पुलिस रेकी करने आई और भक्तों पर हमला कर दिया।

जहां पुलिस को यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि पूजा में भाग लेने वालों को कोई नुकसान न पहुंचे लेकिन पुलिस खुद आयोजकों पर हमला कर रही है। यह न केवल न्यायालय की अवमानना है बल्कि अनुच्छेद 14, 19, 25 और 26 के तहत संवैधानिक सुरक्षा उपायों की घोर अवहेलना है।

admin: