ईसीएल में बांग्ला-हिंदी काव्य कार्यशाला का आयोजन

 Asansol: डिसेरगढ़ क्लब, झालबगान के सभागार में शनिवार को बांग्ला-हिंदी काव्य कार्यशाला एवं डबल्यूआईपीएस ईसीएल की अर्न्तसांगठनिक बैठक का आयोजन किया गया। काव्य कार्यशाला की मुख्य अतिथि ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) योजना व परियोजना नीलेन्दु कुमार सिंह थे। यह आयोजन स्टैण्डिंग कॉन्फ्रेंस आॅफ पब्लिक इंटरप्राइजेज (स्कोप) के अंतर्गत फॉरम फॉर वूमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) की ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की शाखा एवं राजभाषा विभाग, ईसीएल के संयुक्त तत्वावधान में तथा निदेशक (कार्मिक) आहुती स्वाईं की अनुप्रेरणा से आयोजित किया गया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि हृदय व मिलनसार व्यक्तित्व के धनीउप मुख्य श्रमायुक्त (केन्द्रीय), आसनसोल विनय कुमार त्रिवेदी आमंत्रित थे। ईसीएल के राजभाषा विभाग की बांग्ला पत्रिका मृदंगार के पूर्व संपादक एवं वरिष्ठ बांग्ला कवि नंद दुलाल आचार्य की उपस्थिति और उनके द्वारा प्रस्तुत बांग्ला काव्य पाठ ने सभा में उपस्थिति श्रोता वर्ग को अत्यंत प्रभावित किया। श्री आचार्य द्वारा बांग्ला संस्कृति एवं बांग्ला काव्य पर प्रकाश भी डाला गया।,

admin: