स्वामी विवेकानंद क्लाब डोंडहारा की ओर से सरस्वती पूजा पर भक्ति जागरण का आयोजन

स्वामी विवेकानंद क्लाब डोंडहारा की ओर से सरस्वती पूजा पर भक्ति जागरण का आयोजन

Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के शिलाड़ीह पंचायत अंतर्गत डोंहारा में बुधवार गुरुवार रात्रि 11:00 बजे विश्वकर्मा म्यूजिकल और जागरण ग्रुप की ओर से सरस्वती पूजा के उपलक्ष में भक्ति जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी सुनील पांडेय, श्याम किशोर सिंह, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार गिरी, विहिप अध्यक्ष शिवलाल यादव, सिकंदर राम ,छोटी राम संतोष कुमार के अलावे अन्य लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से फिता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया जिससे रात भर कार्यकर्ता झुमते नजर आए।

admin: