Barkatha : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रेणु देवी, सीओ सह प्रभारी बीडीओ श्रवण कुमार झा, बीईईओ किशोर कुमार, केदार साव ने संयुक्त रूप से सामान्य कोटि के 68 छात्र-छात्राओं के बीच उन्नति का पहिया साइकिल का वितरण किया।
आठवीं कक्षा के सामान्य कोटि के 38 छात्र और 30 छात्राओं को साइकिल मिला। इस मौके पर श्रवण कुमार झा ने छात्र छात्राओं से कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर है और बच्चों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। जिसका लाभ लेते हुए शिक्षा के प्रति गंभीर रहें।