बड़ी खबर : एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

Ranchi। ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित झांझी टोला में मामूली विवाद में गुरुवार को एक ही परिवार के तीन लोगोंकी हत्या कर दी गई। ग्रामीण एसपी हारिश बिन जमा ने बताया कि आपस मे गोतिया का विवाद हुआ था। सुअर के फसल खाने और बर्बाद के वजह से गांव के दो गोतिया के बीच लगभग दस दिनों पहले विवाद हुआ है। इसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया।

मृतक की शिनाख्त जनेश्वर बेदिया (42), सरिता देवी (39) और संजू देवी (25) के रूप में की गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

admin: