बेलकपी मोड के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल

बेलकपी मोड के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल

Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के शिलाड़ीह पंचायत अंतर्गत ग्राम लगनवां निवासी वीरेंद्र राणा 35 वर्ष, पिता कामेश्वर राणा का शनिवार दोपहर लगभग 3:00 बजे बेलकपी मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना हो गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार वीरेंद्र राणा अपने मोटरसाइकिल संख्याJH02B E4555 पर सवार होकर अपने बीवी और बच्चों के साथ घर जा रहा था इसी क्रम में सूरजकुंड की ओर से आ रही ट्रैक्टर जो बेलकपी क्रॉस कर रही थी,बाइक से टकरा गई, जिसके कारण वीरेंद्र राणा घायल हो गए।

तत्पश्चात ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लाया गया जहां इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हेलमेट पहनने की वजह से उनकी जान बच गई।यदि हेलमेट नहीं पहने रहते तो काफी चोट लगा रहता, फिर भी इन्हें माथे में और पैर में चोट आई है।

admin: