बिपाशा बासु ने सेलिब्रेट किया बेटी का वन मंथ बर्थडे,वायरल हुआ वीडियो

फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बासु ने बीते दिन अपनी बेटी देवी का फर्स्ट मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इसका एक वीडियो अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। हालांकि इसमें भी बिपाशा ने अपनी बेटी की झलक नहीं दिखाई है। वीडियो में बिपाशा और करण केक काटते नजर आ रहे हैं।

वीडियो पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि अभिनेत्री बिपाशा बासु ने 30 अप्रैल, 2016 को अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी । शादी के छह साल बाद बिपाशा और करण पहले बच्चे के रुप में बेटी देवी के माता-पिता बने। दोनों बहुत ही खुश और उत्साहित हैं और अपनी पैरेंटिंग लाइफ इंजॉय कर रहे हैं।

admin: